Wellness . Wellbeing . Energy
Search
Close this search box.

सप्ताह के हर दिन अनुसार क्या करना शुभ है?

Nav grah - Nine planets drawing and weekdays and each name of the day present in the week

Auspicious activities on weekdays

ऋषि मुनि और कुछ युग तक पंचांग का उपयोग हर रोज़ की दिनचर्या में करते थे क्योंकि वह लोग ब्रह्माण्ड की ऊर्जा से वाकिफ थे।  अभी भी यह उपयोग लिया जाता है मगर कुछ महत्वपूर्ण कार्य में ही। राजा महाराजा एवं ऋषि मुनि दिन की शुरूआत से लेकर दिन के अंत तक इसीका उपयोग ले कर सारे कार्य पूर्ण करते थे।  नक्षत्र, वार, तिथि, सूर्य उदय, चंद्र उदय, योग, करण, घटी  के अनुसार कार्य  निश्चित किये जाते है।

हर एक सप्ताह के दिन का गुण है और उस दिन के ग्रह (देवता) भी है। हम यहाँ आज सप्ताह के दिन अनुसार सारे दिनों का कार्य देखेंगे और यात्रा कोनसी दिशा में करनी चाहिए एवं हर रोज़ करने वाले कार्यमें से कोनसे  कार्य अनुकूल है वो भी देख्नेगे।

किस दिन क्या करे, क्या ना करे की सूचि

रविवार (Sunday)

रविवार दिवस का नाम रवि यानि सूर्य से पड़ा है।  यह सूर्य देव से जुड़ा है। इस दिन सूर्य के गुण और सूर्य की पसंद का महत्व होता है और उस अनुसार कार्य रविवार के दिन करना चाहिए।

व्यापार संबंधी कार्य (Which business should start on sunday)

यहाँ बताये गए व्यापर सबंधी कार्य आप नए और उसके अनुकूल कार्य भी कर सकते है।

रविवार को राज्य प्रासनिक कार्य, सेनाधिकारी, सोने के आभूषण की कंपनी या दुकान, औषधि, अग्नि संबधित, शस्त्र, सोने – ताम्बे – चांदीकी चीजे, अनाज, गाय – बेल आदि का कार्य, कार्य – विकर्य, इलेक्ट्रिकल, मेडिकल, मंत्रानुष्ठान एवं यज्ञादि जैसे कार्यो की शुरुआत करने के लिए अति शुभ है।

विद्या एवं शिक्षा सम्बन्धी (Which education should start on sunday)

रविवार के दिन विज्ञान, इंजिनीरिंग, सेना, उद्योग, बिजली, मेडिकल, सोना – चांदी समबन्धी एवं प्रशासनिक शिक्षा सम्बन्धी शिक्षा और कार्य शुरू करना शुभ होता है।

दिनचर्या के कार्य (Which education should start on monday)

  • रविवार को नवीन वस्त्र पहेनना और नवीन आभूषण धारण करना करना शुभ है।
  • रविवार को हजामत करवाना मध्यम शुभ है।
  • तेल लगाना, नया जूता पहेनना, एवं मुक़द्द्मा जैसे आक्रामक कार्य करना रविवार के दिन अशुभ (दिशाशूल) है।

यात्रा करना (Which direction is preferable on Monday for travel)

  • रविवार के दिन पूर्व, उत्तर, और आग्नेय (दक्षिण – पूर्व) दिशा में यात्रा करना शुभ है।
  • पश्चिम, वायव्य (उत्तर – पश्चिम) दिशा में यात्रा करना रविवार के दिन अशुभ है।

सोमवार (Monday)

सोमवार का दिन चन्द्रमा से जुड़ा है और चन्द्रमा उस दिन के देवता है। चन्द्रमा को सोम भी कहते है इसीलिए सोमवार कहेलाता है। चन्द्रमा के जितने गुण है उसका प्रभाव इस दिन ज्यादा होता है।

व्यापार संबंधी कार्य (Which business should start on monday)

सोमवार के दिन कृषि, गाय, भैंस, दूध, घी, डेरी, फार्म, औषधि, शंख, मोती, स्त्री, धनसंपदा, सोडादि तारक पदार्थ, सुगन्धित संबंधी वस्तुओ का क्रय – विक्रय, विदेशी पत्राचार संबंधित कार्य करना शुभ रहेता है।

विद्या एवं शिक्षा संबंधी (Which education should start on monday)

सोमवार के दिन मेडिकल शिक्षा, सौंदर्य शिक्षा, लेखनादि, सौंदर्य प्रसाधन, औषधि निर्माण व योजना संबंधी विद्या ग्रहण करना और पढ़ाना शुभ है।

दिनचर्या के कार्य (Which routine work auspicious on monday)

  • नवीन आभूषण धारण करना, तेल लगाना, हजामत करवाना, बाल कटवाना, नया जूता पहेनना, यह सरे कार्य सोमवात के दिन करने शुभ है।
  • सोमवार को नवीन वस्त्र धारण करना मध्यमकारी रहेता है।
  • आक्रोश वाले कोई भी कार्य जैसे मुकद्दमा लड़ना सोमवार के दिन शुभ नहीं माना जाता।

यात्रा करना (Which direction is preferable on Monday for travel)

  • सोमवार को पश्चिम, दक्षिण, वायव्य (उत्तर-पश्चिम) दिशा में यात्रा करना शुभ है।
  • पूर्व, उत्तर, आग्नेय (दक्षिण-पूर्व) दिशा में यात्रा करना त्याज्य (दिशाशूल) है।

मंगलवार (Tuesday)

मंगलवार मंगल ग्रह का दिन है। मंगल के जितने गुण है उसका प्रभाव इस दिन ज्यादा होता है।

व्यापार संबंधी कार्य (Which business should start on tuesday)

मंगलवार के दिन शक्ति, अग्नि, बिजली से संबंधित कार्य, बेकरी, इलेक्ट्रॉनिक्स, स्पोर्ट्स, सामग्री, ताम्बा, सोना, मूंगा, पितलादि का क्रय-विक्रय, भूमि, सर्जरी, रक्षा करना, सर्जरी एवं रक्षा संबंधित सामग्री, संधि विच्छेद आदि कार्य करना शुभ होता है।

विद्या एवं शिक्षा संबंधी (Which education should start on tuesday)

बिजली (इलेक्ट्रॉनिक्स), सर्जरी की शिक्षा, शास्त्र, विद्या सीखना, अग्नि, स्पोर्टज़, भूगर्भ विज्ञान, दन्त चिकित्सा, आदि विद्या ग्रहण करना और शिक्षा देना मंगलवार को शुभ रहेता है।  इस विषय पर शिखशरू करनेके लिए उत्तम है।

दिनचर्या के कार्य (Which routine work auspicious on tuesday)

  • मुक़द्द्मा लड़ना एवं आक्रमिक कार्य करने मंगलवार को अतिशुभ होते है।
  • नए आभूषण धारण करना मध्यम शुभकारी है।
  • मंगलवार को नए वस्त्र धारण करना, बाल कटवाना यानि हजामत करवाना, नए जुटे पहेनन।, तेल लगाना यह सारे कार्य करना अशुभ है।

यात्रा करना (Which direction is preferable on tuesday for travel)

  • मंगलवार को पूर्व, दक्षिण, आग्नेय (दक्षिण-पूर्व) दिशा में यात्रा करना शुभ है।
  • मंगलवार को उत्तर, पश्चिम, वायव्य (उत्तर – पश्चिम) दिशा में यात्रा करना त्याज्य (दिशाशूल) है।

बुधवार (Wednseday)

बुधवार के दिन बुध गृह का प्रभाव रहता है।  बुध से ही बुधवार दिन हुआ है।  भूढ़ के प्रभाव इस दिन बढ़ जाते है।

व्यापार संबंधी कार्य (Which business should start on wednesday)

लेखन कार्य, प्रशासन कार्य, एकाउंट्स, पुस्तक, शिक्षण, वकालत, शिल्प, वहां क्रय-विक्रय, शेयर का क्रय, कृषि एवं व्यापारिक वस्तुओ का क्रय-विक्रय, एवं संपादन कार्य करना या फिर शुरू करना बुधवार को शुभ होता है।

विद्या एवं शिक्षा संबंधी (Which education should start on wednesday)

बुधवार के दिन गणित, लेखनादि, बौद्धिक कार्य, बैंक कार्य, तकनिकी हुन्नर, ज्योतिष, विज्ञान, वाहनादि चलना सीखना शुभ है।

दिनचर्या के कार्य (Which routine work auspicious on wednesday)

  • बुधवार के दिन सारे नित्य कर्म करना शुभ रहता है।  जैसे की नवीन वस्त्र धारण करना, नवीन आभूषण धारण करना, हजामत करवाना, नया जूता पहनना, एवं मुकद्दमा करना भी शुभ रहता है।
  • बुधवार के दिन बालो में तेल लगाना, शरीर पे तेल मालिश  करना विशेष शुभ है।

यात्रा करना (Which direction is preferable on wednesday for travel)

  • बुधवार के दिन दक्षिण, पूर्व, नैऋत्य (दक्षिण-पश्चिम) की दिशा में यात्रा करना शुभ रहेता है।
  • बुधवार के दिन उत्तर, पश्चिम, ईशान (पूर्व- उत्तर) दिशा में यात्रा करना त्याज्य (दिशाशूल) हैं।

गुरुवार (Thursday)

गुरुवार के दिन गुरु ग्रह का प्रभाव रहता है। गुरु ग्रह इस दिन का प्रतिनिधित्व करता है।

व्यापार संबंधी कार्य (Which business should start on thursday)

गुरुवार के दिन उच्च प्रशासनिक कार्य, धार्मिक अनुष्ठान, उच्च शिक्षा के कार्य, आभूषण, औषधि, लकड़ी, भूमि, वाहन आदि का लेन- देन, विदेश- गमन आदि का कार्य करना शुभ रहता है।

विद्या एवं शिक्षा संबंधी (Which education should start on thursday)

गुरुवार के दिन धर्म मंत्र, ज्योतिष, वकालत, दर्शन- शास्त्र, उच्च पद प्रशासनिक शिक्षा, वैधक आदि जैसी विद्या ग्रहण करना अति शुभ है।

दिनचर्या के कार्य (Which routine work auspicious on thursday)

  • नवीन वस्त्र एवं आभूषण धारण करना गुरुवार के दिन शुभ रहता है।
  • नया जूता पहेनना मध्यम शुभ है।
  • तेल लगाना या मुकदमा लड़ना गुरुवार के दिन अशुभ रहता है।

यात्रा करना (Which direction is preferable on thursday for travel)

  • गुरुवार के दिन पूर्व,उत्तर, ईशान (पूर्व-उत्तर) दिशा में यात्रा करना शुभ है।
  • गुरुवार के दिन दक्षिण, पूर्व, नैऋत्य (दक्षिण – पश्चिम) दिशा में यात्रा करना त्याज्य है।

शुक्रवार (Friday)

शुक्रवार का दिन शुक्र ग्रह से जुड़ा है। इसीलिए शुक्रवार कहते है। इस ग्रह शुक्र ग्रह का प्रभाव रहता है।

व्यापार संबंधी कार्य (Which business should start on friday)

शुक्रवार के दिन संगीत,सिनेमा, विदेश कार्य, टेलीविजन, स्त्री एवं शृंगारिक वस्तुओं से संबंधित कार्य, रुई, कपड़ा, बैंकिंग, चांदी, जवाहरात, रसायन, शराब, सोडा, सुगंधित द्रव्य, वाहन आदि क्रय- विक्रय, खुशबूदार वस्तुओं का कार्य शुभ रहता है।

विद्या एवं शिक्षा संबंधी (Which education should start on friday)

नित्य, वाद्य, गायन, कला, संगीत, एक्टिंग, गीत- काव्य, रचना, स्त्रीयों एवं सौंदर्य संबंधित शिक्षा ग्रहण करना और शुरू करना शुक्रवार के दिन शुभ है।

दिनचर्या के कार्य (Which routine work auspicious on friday)

  • शुक्रवार के दिन नवीन वस्त्र धारण करा करना अति शुभ है।
  • नवीन आभूषण धारण करना, बाल में तेल लगाना, हजामत करना, बाल कटवाना, नया जूता पहनना शुक्रवार के दिन यह कार्य करना शुभ रहता है।
  • मुकदमा करना मध्यम शुभकारी है।

यात्रा करना (Which direction is preferable on friday for travel)

  • शुक्रवार को पूर्व, उत्तर, ईशान (उत्तर – पूर्व) दिशा में यात्रा करना शुभ है।
  • शुक्रवार के दिन दिशाशूल दक्षिण, पश्चिम, नैऋत्य (दक्षिण – पश्चिम) अशुभ है।

शनिवार (Saturday)

शनिवार दिवस का नाम शनि से पड़ा है।  यह शनि देव से जुड़ा है। इस दिन शनि के गुण और शनि की पसंद का महत्व होता है और उस अनुसार कार्य शनिवार के दिन करना चाहिए।

व्यापार संबंधी कार्य (Which business should start on saturday)

शनिवार के दिन मशीनरी, लोहा, लकड़ी, चमड़ा, सीमेंट, तेल, पेट्रोल, पत्थर, भूमि, ठेकेदारी, शास्त्रों का क्रय – विक्रय, अन्वेषण एवं आप्रेषण कार्य, अधीनस्थ कर्मचारी, वाहनादि, प्रयोग विदेश – यात्रादि कार्य करना शुभ रहेता है।

विद्या एवं शिक्षा संबंधी (Which education should start on saturday)

तकनीकी शिल्प, कला, मशीनरी संबंधी ज्ञान (इंजीनियरिंग), अंग्रेजी, उर्दू, फारसी जैसी भाषाओ का ज्ञान शुरू करना शनिवार के दिन शुभ रहेता है।

दिनचर्या के कार्य (Which routine work auspicious on saturday)

  • शनिवार के दिन तेल लगाना यह विशेष शुभ कार्य है।
  • शनिवार के दिन मुकद्दमा लड़ सकते है, यह शुभ है।
  • हजामत करना और नया जूता पहनना मध्यम है।
  • शनिवार को नवीन वस्त्र एवं आभूषण धारण करना अशुभ रहेता है।

यात्रा करना (Which direction is preferable on saturday for travel)

  • पश्चिम, दक्षिण, नैऋत्य (दक्षिण – पश्चिम) दिशा में शनिवार के दिन यात्रा करना शुभ रहेगा।
  • पूर्व, उत्तर, ईशान (उत्तर- पूर्व) दिशा में यात्रा करना शनिवार के दिन त्याज्य है।

Please use the form below to book an appointment. We will get back to you at the earliest.
Note: All fields are mandatory.

Birth Time
Birthplace
This site uses cookies. By continuing to browse the site, you are agreeing to our use of cookies.